हो गया ऐलान- करोड़ों में बिके यह क्रिकेटर होंगे KKR के नए कप्तान

हो गया ऐलान- करोड़ों में बिके यह क्रिकेटर होंगे KKR के नए कप्तान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हो जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर की गई घोषणा के मुताबिक श्रेयस अय्यर अब इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर के नए कप्तान होंगे।

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अगले दिनों में खेले जाने वाले आईपीएल के लीग मुकाबलों के लिए अपनी टीम के कप्तान के नाम का विधिवत ऐलान कर दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा है कि श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उनकी टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हाल ही में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन के दौरान 12.25 करोड रुपए में खरीदा गया था। इससे पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम की अगुवाई कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उपविजेता भी बना चुके हैं। पिछले आईपीएल सीजन में केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन थे, लेकिन फ्रेंचाइजी टीम की ओर से इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। केकेआर के हेड कोच मैक्कलम ने कहा, श्भारत के फ्यूचर लीडर्स में से एक श्रेयस अय्यर को लेकर हम काफी खुश हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी स्किल्स हम देख चुके हैं और मैंने इसका लुत्फ उठाया है।श् श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा, श्यह मौका पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल में दुनिया भर से अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं, मैं इस टीम की कप्तानी करने को लेकर रोमांचित हूं।श्

epmty
epmty
Top