विराट कोहली 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले सबसे तेज बल्लेबाज़ बने

विराट कोहली 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले सबसे तेज बल्लेबाज़ बने

इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान कानपुर में सीरीज का तीसरा और आखरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ गया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच में शतकीय पारी खेली और सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.

कानपुर में सीरीज का तीसरा और आखरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही 83 रन बनाए उन्होंने यह कामयाबी हासिल कर ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने इसके लिए 106 गेंदों का सामना किया.

कानपुर वनडे से पहले विराट ने 201 वनडे मैचों की 193 पारियों में 8917 रन बनाए थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की यह 202वें मैच की 194वीं पारी है. इस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 205 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे. इससे पहले सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम पर था. उन्होंने 228 पारियों में यह कामयाबी हासिल की थी.

epmty
epmty
Top