जबालेटा ने ट्वीट कर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

जबालेटा ने ट्वीट कर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की


ब्यूनस आयर्स। मैनचेस्टर सिटी और अर्जेंटीना के पूर्व डिफेंडर पाब्लो जबालेटा ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है।

35 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी और अपने पूर्व टीम साथी खिलाड़ी, कोच और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। जबालेटा ने ट्वीट कर कहा, "भावनाओं पर काबू पाते हुए मैं अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ पल को पीछे छोड़ने की घोषणा कर रहा हूं।"

जबालेटा ने अर्जेंटीना के लिए 58 मुकाबले खेले थे। वह 2008 में मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने लगे जहां उन्होंने दो बार प्रीमियर लीग खिताब, दो बार लीग कप और एक बार एफए कप का खिताब जीता। इसके बाद 2017 में वह वेस्ट हाम क्लब के लिए खेलने लगे।

वार्ता

epmty
epmty
Top