किंग्स की लड़ाई में जीतने उतरेंगे धोनी और राहुल

किंग्स की लड़ाई में जीतने उतरेंगे धोनी और राहुल

दुबई। तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल पिछली हार को भुलाकर रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में जीत हासिल करने के मजबूत लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

पंजाब और चेन्नई इस समय आईपीएल तालिका में निचली पायदान की दो टीमें हैं। पंजाब चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ सातवें स्थान पर है जबकि तीन बार की चैंपियन और गत उपविजेता चेन्नई आश्चर्यजनक रूप से चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है। चेन्नई के कप्तान धोनी को हैरानी है कि उनकी टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और आखिरी पायदान पर है। धोनी को भी यह याद नहीं है कि उनकी टीम आईपीएल में कभी लगातार तीन मैच हारी है।

चेन्नई ने आईपीएल-13 में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान, दिल्ली और हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों सात रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के सामने 165 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम पांच विकेट पर 157 रन तक ही पहुंच सकी।

रवींद्र जडेजा ने 50 रन और कप्तान धोनी ने नाबाद 47 रन बनाये लेकिन मध्य ओवरों में रन गति तेज न कर पाने के कारण चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाये लेकिन मैच को अंत में फिनिश नहीं कर पाए जिसके बाद धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और यह माना जा रहा है कि धोनी पर उम्र और थकान हावी हो रही है।

चेन्नई की बल्लेबाजी इस मैच में काफी निराशाजनक रही। शेन वाटसन की खराब फॉर्म इस मैच भी जारी रही और वह छह गेंदों में एक रन बना पाए जबकि चोट से उबरकर वापसी करने वाले अंबाटी रायुडू नौ गेंदों में आठ रन ही बना पाए। फाफ डू प्लेसिस 22 रन बनाकर रन आउट हो गए। केदार जाधव फिर फ्लॉप रहे और तीन रन ही बना सके। धोनी और जडेजा ने स्थिति संभाली लेकिन रन गति तेज नहीं कर सके जिससे चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। दोनों ने यदि थोड़ी भी तेजी दिखाई होती तो चेन्नई यह मैच जीत सकती थी।

पंजाब की बल्लेबाजी भी पिछले मैच में निराशाजनक रही थी और उसे मुंबई के हाथों 48 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने चार विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके दबाव में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

सलामी मयंक अग्रवाल 25, करुण नायर शून्य, कप्तान लोकेश राहुल 17, निकोलस पूरन 44 और ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की तरह पंजाब को भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है तभी वह जीत की उम्मीद कर पाएगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है और हारने वाली टीम के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जायेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top