विंडीज के खिलाफ सीरीज से न्यूजीलैंड करेगा अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत

विंडीज के खिलाफ सीरीज से न्यूजीलैंड करेगा अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से ईडन पार्क में होगी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।

विंडीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर से होगी। इसके अलावा माउंट मौंगानुई में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

न्यूजीलैंड का अगले साल जनवरी में होने वाला ऑस्ट्रेलिया का सीमित ओवरों का दौरा पिछले सप्ताह स्थगित कर दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी से न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलना चाहता है जबकि बंगलादेश 13 मार्च से तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसके अलावा महिला और पुरुष टीम के सुपर स्मैश कार्यक्रम की घोषणा की जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगी और यह 13 फरवरी तक चलेगा। इस बीच न्यूजीलैंड महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च में सीरीज खेलेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के दौरे को लेकर कोई चर्चा नहीं की गयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top