जूनियर विश्व कप शूटिंग चैंपियन बने गौरव राणा

Junior World Cup Shooting ChampionJunior World Cup Shooting Champion

बुढाना । मलिक शूटिंग रेंज के निशानेबाज गौरव राणा ने जर्मनी के शूल शहर में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल एक ब्रोंज मेडल जीतकर जूनियर वर्ल्ड कप चैंपियन बनकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया।

मुजफ्फरनगर के निरपुड़ा गांव निवासी गौरव राणा

जूनियर वर्ल्ड कप चैंपियन गौरव राणा





शूटिंग रेंज के कोच मोनू मलिक ने बताया कि जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक जर्मनी के शूल शहर में किया गया जिसमें निरपुड़ा गांव निवासी गौरव राणा ने 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में 553/600 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता व टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता गौरव राणा ने मोबाइल द्वारा अपनी फोटो भेज कर पदक जीतने की सूचना कोच मोनू मलिक को दी इससे शूटिंग रेंज पर खुशी का माहौल रहा अब गौरव राणा गौरव राणा आगामी माह में सीनियर वर्ल्ड कप जो ब्राजील में आयोजित होगा उसमें अपना प्रदर्शन करेंगे।

मलिक शूटिंग रेंज के अध्यक्ष इंद्रपाल मलिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए गौरव राणा के उज्जवल भविष्य की कामना की वह देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाने की शुभकामनाएं दी


जूनियर वर्ल्ड कप चैंपियन्स




मलिक शूटिंग रेंज के अध्यक्ष इंद्रपाल मलिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए गौरव राणा के उज्जवल भविष्य की कामना की वह देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाने की शुभकामनाएं दी गौरव राणा किसान परिवार से है अपनी कड़ी मेहनत से आज देश के लिए पदक जीतकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top