जिला पंचायत उप चुनाव परिणाम- जीत हासिल कर इन्होंने मार लिया मैदान

जिला पंचायत उप चुनाव परिणाम- जीत हासिल कर इन्होंने मार लिया मैदान

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड-34 में सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में तकरीबन हर इलेक्शन में मैदान में ताल ठोकने वाले प्रमोद अन्ना आखिरकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जीत हासिल करने में कामयाब हो ही गए हैं। छठे राउंड तक तकरीबन 1500 मतों से आगे रहे प्रमोद अन्ना को जीत मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

शुक्रवार को जानसठ तहसील मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल पर सवेरे के समय जिला पंचायत के वार्ड 34 में हुए उपचुनाव की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। मतगणना में लगे कर्मचारियों ने पहले मतपत्रों को सीधा करने के बाद चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों संजीव लंबरदार, रविंद्र प्रधान, प्रमोद कुमार अन्ना एवं रोशन लाल सैनी के मत अलग-अलग किए गए और उनकी गडिडयां बनाई। मतों की गिनती का काम शुरू के बाद शुरुआत में रविंद्र प्रधान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाई। जिसके बाद चारों उम्मीदवारों के बीच आगे पीछे निकलने का खेल चलता रहा। छठे राउंड में जोरदार उछाला लेते हुए प्रमोद अन्ना तकरीबन 1500 से आगे निकल गए।

जिसके चलते उनके समर्थकों ने खुशी मनानी शुरू कर दी। 1500 वोटों की बढ़त कम नहीं थी, जिसके चलते अन्य उम्मीदवारों द्वारा उनसे आगे निकलने की जमकर कोशिश की गई। लेकिन वह प्रमोद अन्ना से आगे निकलने में कामयाब नहीं हो सके।

अब बताया जा रहा है कि प्रमोद अन्ना जिला पंचायत के वार्ड 34 से जीत हासिल करने में कामयाब हो गए हैं। हालांकि प्रशासनिक तौर पर की जाने वाली उद्घोषणा का अभी इंतजार किया जा रहा है। सरकारी तौर पर जीके उद्घोषणा को अंतिम माना जाएगा।


Next Story
epmty
epmty
Top