अपनी लोकप्रियता साबित कर जहीर फिर से बने चेयरमैन

अपनी लोकप्रियता साबित कर जहीर फिर से बने चेयरमैन

मुजफ्फरनगर। जनपद की पुरकाजी नगर पंचायत से पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद के परिजनों का कब्जा हटाते हुए पिछली योजना में चेयरमैन बने जहीर फारूकी ने एक बार फिर से अपनी लोकप्रियता साबित की है। सपा रालोद गठबंधन के उम्मीदवार को पराजित कर जहीर फारुकी एक बार फिर से नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर नवीन मंडी स्थल पर हुई नगर पंचायत पुरकाजी के मतों की गणना में निवर्तमान चेयरमैन जहीर फारूकी को एक बार फिर से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

उन्होंने 3766 वोट हासिल करते हुए समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के उम्मीदवार बशारत खां को 3078 वोटों के मुकाबले 688 वोटों से हराया है। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उतरते हुए अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी नेता भारत भूषण खुल्लर को 2930 वोट हासिल हुई है। पुरकाजी नगर पंचायत के कई मर्तबा चेयरमैन रह चुके हाजी कमरुज्जमा उर्फ नसीब मियां कांग्रेस के टिकट पर उतर कर केवल 1332 वोट ही हासिल कर सके हैं।

आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए झाड़ू के सहारे अन्य उम्मीदवारों की सफाई करने का इरादा रखने वाले मेहंदी रजा खुद सफाई का शिकार हो गए हैं, वह केवल 514 लोगों का विश्वास हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। उनके मुकाबले निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जावेद 954 वोट हासिल कर अपनी लोकप्रियता उनसे ज्यादा साबित करने में कामयाब रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top