BJP दफ्तर में युवक का आत्मदाह का प्रयास-हालत गंभीर

BJP दफ्तर में युवक का आत्मदाह का प्रयास-हालत गंभीर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर खुद को आग लगाने के बाद एक युवक भीतर घुस गया। आग की लपटों में घिरा देख मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसके बदन में लगी आग पर काबू पाया और उसे गंभीर रूप से झुुलसी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर 2 पर खुद को आग लगाने के बाद बलराम तिवारी नामक व्यक्ति दफ्तर के भीतर घुस गया। आग की लपटों में बलराम तिवारी को घिरा हुआ देखकर दौड़ी पुलिस ने आनन-फानन में उसके बदन पर लगी आग को बुझाया। उस समय तक गंभीर रूप से झुलस चुके व्यक्ति को पुलिस सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। हॉस्पीटल में भर्ती कराये गये युवक की हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है।

जिस समय यह घटना हुई उस समय भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ आगमन को लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था।

खुद को आग के हवाले करने वाले बलराम ने अपने मकान मालिक पर प्रताड़ना और ठाकुरगंज पुलिस पर उसकी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी पर डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। एडीसीपी ने बताया कि बलराम का फिलहाल इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित का आरोप है कि वह शिकायत लेकर आम्रपाली चौकी प्रभारी के पास पहुंचा था, परंतु उन्होंने हडकाकर भगा दिया था। जांच के आदेश दिए गए हैं। दोष सिद्ध होने पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top