स्वतंत्रता दिवस पर योगी का गिफ्ट- सिटी बसों में सफर मुफ्त

स्वतंत्रता दिवस पर योगी का गिफ्ट- सिटी बसों में सफर मुफ्त

लखनऊ। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में लोकभवन में आने जाने वाले लोगों को सिटी बसों में मुफ्त सफर का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया है। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सोमवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस का महान पर्व उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है। इस मौके पर राजधानी में देशभक्ति से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लखनऊ में संचालित सिटी बसों मेेेेें मुफ्त सफर का ऐलान किया गया है।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की ओर से इस बाबत लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को निर्देश दिए गए हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को फ्री में बसे मोहिया कराई जाएं।

सीएम के आदेशोें के बाद लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट 90 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सवेरे 4.00 बजे से शुरू कर रहा है। सिटी बसें कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी।

सिटी ट्रांसपोर्ट के महाप्रबंधक पल्लव बोस ने बताया है कि लोग भवन के लिए मुफ्त बसें चलाई जा रही हैं।

epmty
epmty
Top