UP छोड़ बंगाल की चिंता में लगे है योगी: अखिलेश

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बंगाल यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास को ठप करने वाले पश्चिम बंगाल के विकास की बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता डीजल पेट्राेल और महंगाई से परेशान बनी हुई है लेकिन मुख्यमंत्री दूसरे राज्यो मे प्रचार करके वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा " मुख्यमंत्री योगी बंगाल में बोलते है कि वे राम शिव की धरती से आये है और बंगाल मे विकास करेगे लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास पूरी तरह से रोक दिया है जब उत्तर प्रदेश मे विकास को रोक दिया है तो फिर बंगाल मे विकास क्या करेगे ।" उन्होने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय से चल रहे सारे कामो को सीएम योगी ने रोक दिया है । राज्य की कानून व्यवस्था का इस समय बुरा हाल है । उन्होने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है कि वो ममता बनर्जी को दुबारा जिताये ताकि नफरत फैलाने वाले काबिज ना हो सके । ममता बनर्जी के व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार को भाजपा के नाटक से जुडे सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा नाटक करके खुद वोट बटोरने का काम करती है लेकिन आज ममता के चोट लगने के कारण व्हील चेयर पर प्रचार कर रही है तो भाजपा नाटक बता रही है । कभी भाजपा के लोग कहते थे कि इटावा के लोगो ने डाक्टर छीन लिये है लेकिन आज इटावा की स्वास्थ्य सेवाये कैसी है यह आप खुद देख ले ।
उन्होने कहा कि योगी सरकार के चार साल पूरे हो गये है लेकिन उसके बावजूद भी आज तक लायन सफारी चालू नही की जा सकी है। दूसरे यहाॅ से शेरो को ले जा कर गोरखपुर की शान बढाने का काम करने मे लगे हुए है । पंचायत चुनाव को लेकर उन्होने कहा " यह खुशी की ही बात है कि सरकार के प्रस्ताव को अदालत ने ठुकरा दिया है और नये सिर से आरक्षण करने को कहा है लेकिन मुझे कहीं ना कहीं साजिश नजर आती है उस ओर भी सरकार को देखना चाहिए कि कही चुनाव टाल ना दिया जाये । श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे बहुत बडी ठोको नीति चल रही है अगर कोई भी पत्रकार सच दिखायेगा तो उसको भी ठोका जा सकता है । समाजवादी पार्टी किसानो के समर्थन मे खडी है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की साजिश कर सकती है ।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं लेकिन मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं । भाजपा का यही तरीका है कि वह जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जादुई जुमले उछालने लगती है। झूठे आंकड़ों से जनता को भ्रमित करने की चाहे जितने तिकड़में सत्तारूढ़ दल करे, उसमें अब वह सफल होने वाली नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा राज में खुद पुलिस पर अपराधी बेखौफ हमलावर हो रहे है। पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है। अपराधी सत्ता संरक्षित होने से निडर है कि उन पर हाथ डालने वाला पुलिस कर्मी ही निलम्बित होगा । इसलिए असल अपराधी को पकड़ने के बजाय आला अफसर फर्जी एनकाउण्टरों से वाहवाही ले रहे हैं या हिरासत में मौतों को अंजाम दे रहे हैं।
वार्ता