कसा योगी ने शिकंजा- नक्शा नहीं होने पर गिरेगा दावत ए इस्लामी मदरसा

कसा योगी ने शिकंजा- नक्शा नहीं होने पर गिरेगा दावत ए इस्लामी मदरसा

कानपुर। महानगर में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद सामने आए दावत ए इस्लामी के ऊपर लगातार शिकंजा कस रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब कानपुर विकास प्राधिकरण को दावत ए इस्लामी बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए हैं।योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब कानपुर विकास प्राधिकरण को दावत ए इस्लामी बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए हैं।बिल्डिंग का नक्शा पेश करने का निर्देश देते हुए अन्यथा की स्थिति में इमारत को सीज करने अथवा उसे गिराने की चेतावनी दी गई है। जांच के केंद्र में मुख्यरूप से यह बात रखी गई है कि दावत ए इस्लामी बिल्डिंग में मदरसा कैसे बन गया।

शुक्रवार को कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर ओएसडी अवनीश कुमार सिंह की ओर से विभाग के अनु सचिव केसीएम सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दावत ए इस्लामी मदरसे को लेकर 5 बिंदुओं पर जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पहले बिंदु में यह बात शामिल की गई है कि अगर जमीन नगर निगम के स्कूल की थी तो वहां पर मदरसा कैसे बन गया? दूसरे बिंदु में इमारत के निर्माण नक्शे को शामिल किया गया है। इस बात की जांच की जाएगी कि नक्शे के मुताबिक ही इमारत निर्मित कराई गई है अथवा नक्शे के विपरीत। तीसरे बिंदु में इमारत का नक्शा पास है अथवा नहीं? चौथे नंबर पर इस बात की जांच की जाएगी कि जमीन का स्वामित्व किसके नाम पर दर्ज है और भवन का निर्माण किसके द्वारा कराया गया है। पांचवें बिंदु में यह बात मुख्य तौर पर शामिल की गई है कि इमारत का निर्माण नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से तो नहीं कराया गया है।

कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नगर निगम से भी दावत ए इस्लामी बिल्डिंग के संबंध में विवरण मांगा गया है। कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी करते हुए बिल्डिंग की जांच शुरू किये जाने से अब हडकंप के हालात बन गये है।

epmty
epmty
Top