बोले योगी- कर्फ्यू के लिए नही कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है....

बोले योगी- कर्फ्यू के लिए नही कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है....

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब जनपद मुजफ्फरनगर कर्फ्यू के लिए नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है। यहां के लोगों को गर्मी हो या बरसात आंधी हो या तूफान किसी भी हालत में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मैं आज एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर आपके बीच बातचीत करने के लिए आया हूं।

संजीव बालियान ज्यादा समय अपने क्षेत्र को देते हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री होने की वजह से उन्हें अन्य स्थानों पर भी जनसभा करने के लिए जाना होगा। ऐसे में प्रबुद्ध लोगों को जिम्मेदारी उठाते हुए खुद को संजीव बालियान समझना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुजफ्फरनगर जनपद को अब कर्फ्यू के लिए नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है क्योंकि पहले की सरकार में कितना खतरनाक माहौल था तो उसे देखकर लोग डरते थे। लेकिन यहां के लोगों ने सही पार्टी को वोट दिया तो उससे यहां की तस्वीर भी बदल गई है।

प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच पर योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, पुरकाजी विधायक एवं मंत्री अनिल कुमार, रालोद विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद है।

epmty
epmty
Top