लखीमपुर के दोषियों को बचा रही है योगी, मोदी की सरकार : कांग्रेस

लखीमपुर के दोषियों को बचा रही है योगी, मोदी की सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने लखीमपुर खीरी के मामले में उच्चतम न्यायालय में आज जो कुछ कहा है उससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून को टायर के नीचे रौंदने वाले अपराधियों को बचा रही है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शुुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग दोहराई और कहा कि इन मामले के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में दो न्यायाधीशों की देखरेख में विशेष जांच दल-एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की जानी चाहिए और पूरे मामले की 30 दिन में व्यापक जांच का काम पूरा होना चाहिए। उनका कहना था कि गृह राज्य मंत्री गुंडई तरीके से लोगों को धमकाते रहे और उसके बाद लोगों काे गाडी के नीचे रौंदा गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि लखीमपुर खीरी मामले में सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दो महत्वपूर्ण बात कही जिसमें कहा गया है कि आरोपी को पेश होने का नोटिस दिया गया है। उनका कहना था कि ऐसा कभी होता नहीं है कि आरोपी को नोटिस दिया जाय लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में इस तरह के अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि न्यायालय में सरकार ने दूसरी आश्चर्यचकित करने वाली बात यह कही है कि लखीमपुर घटना में गोली चलने के सबूत नहीं है जबकि आरोपी पेश नहीं हुआ और ना ही मामले की जांच हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कह दिया कि उसे घटना स्थल पर गोली के कहीं कोई सबूत नहीं मिले। उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक तरह से आरोपियों को क्लीन चिट है।

प्रवक्ता ने कहा कि गृह राज्य मंत्री के खिलाफ पहले से ही हत्या का मामला चल रहा है। यह भी देश का पहला मामला होगा जिसमें हत्या के मामले को न्यायालय ने साढे़ तीन साल से दबा कर रखा है। देश में ऐसा कोई कहीं दूसरा मामला नहीं है जहां इतने लम्बे समय तक मामले को दबा कर रखा गया है। उनका कहना था कि इस मामले में सरकार बहुत धीमी गति से काम कर रही है और तीन से आठ अक्टूबर तक इस मामले में एक भी अपराधी को पकड़ा नहीं गया हैं।


वार्ता

epmty
epmty
Top