यूपी में फिर से योगी मोदी जोड़ी हिट- रुझान में बीजेपी 250 के पार

यूपी में फिर से योगी मोदी जोड़ी हिट- रुझान में बीजेपी 250 के पार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती को शुरू हुए तकरीबन 4 घंटे पूरे हो चुके हैं। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से हिट होती हुई लग रही है। 4 घंटों की मतगणना के रुझानों में भाजपा फिलहाल बहुमत यानी 250 सीटों से पार पहुंच गई है, यानी बहुमत के आंकड़े 202 से कहीं ज्यादा आगे पहुंच गई है। समाजवादी पार्टी भी शतक ठोकते हुए 100 के पार निकल गई है। बहुजन समाज पार्टी की हालत बुरी तरह से खराब दिखाई दे रही है और वह मतगणना के शुरुआती चरण में बुरी तरह से हांफ गई है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना भारतीय जनता पार्टी को फील गुड कराती हुई नजर आ रही है। अभी तक हुई 4 घंटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी का मतदाताओं के ऊपर जादू चलता दिखाई दिया है। अभी तक मिले रुझानों में भाजपा 250 सीटों के पार पहुंच गई है यानी बहुमत के आंकड़े 202 के मुकाबले कहीं ज्यादा। उधर बेसब्री के साथ सत्ता हाथ में आने की बाट जोह रही समाजवादी पार्टी भी शतक ठोकते हुए 100 सीटों के पार पहुंच गई है। बहुजन समाज पार्टी की मौजूदा विधानसभा चुनाव की मतगणना में हालत बहुत ही खराब दिखाई दे रही है। शुरुआती चरण में ही बुरी तरह से पिछड़ चुकी बहुजन समाज पार्टी सीटों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है।

गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं करहल विधानसभा सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव फिलहाल अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। उधर योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर समाजवादी पार्टी के खेमे में जा खड़े हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर जनपद की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 2607 वोटों से पीछे चल रहे हैं। भाजपा के सुरेंद्र कुशवाहा उनके ऊपर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।

epmty
epmty
Top