वोटिंग के लिए जाने से पहले की महंगे रसोई गैस सिलेंडर की पूजा- फिर आरती

वोटिंग के लिए जाने से पहले की महंगे रसोई गैस सिलेंडर की पूजा- फिर आरती

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में जाने से पहले मतदाताओं ने महंगे रसोई गैस सिलेंडर की पहले पूजा की और फिर उसकी आरती उतारी।

बुधवार को कर्नाटक में विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में जाने से पहले मतदाताओं द्वारा महंगे रसोई गैस सिलेंडर की पहले पूजा की गई और बाद में उसकी आरती उतारकर अन्य मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा और दाना डालेगा, लेकिन तुम्हें लोभ लालच में फंसना नहीं है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महंगे गैस सिलेंडर की पूजा के साथ दिए गए कमेंट में इस संदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि नोट यहां पर शिकारी का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा से नहीं है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देशभर में भाजपा राज के अंतर्गत देश में पसरी महंगाई के लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जाना माना जा रहा है।

epmty
epmty
Top