सपा नेताओं के यहां इंकम टैक्स की रेड के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

सपा नेताओं के यहां इंकम टैक्स की रेड के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कई बडे नेताओं के यहां आयकर विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के विरोध में जिला समाजवादी पार्टी में सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सपाइयों की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सपाईयों की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मतदाताओं के रुख को समाजवादी पार्टी की तरफ होता हुआ देखकर बुरी तरह से बौखला गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर रही है और ईडी समेत अन्य सरकारी विभागों के जरिए सपा नेताओं का उत्पीड़न कराया जा रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के जरिए सपा नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई कराते हुए अलोकतांत्रिक रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग उठाई है कि सपा नेताओं के इस उत्पीड़न को बंद कराया जाए। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मंत्री उमाकिरण, महेश बंसल, महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता गौरव जैन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, नीटू पाल, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता, अब्दुल्ला राणा, शौकत अंसारी, सूर्य प्रताप राणा और विजय बाटा समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top