खदेडे के साथ भाजपा का होगा यूपी से सफाया- अखिलेश

खदेडे के साथ भाजपा का होगा यूपी से सफाया- अखिलेश

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मेधावी छात्रों को लेपटॉप वितरित किये। उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस लेपटॉप से दुनिया का ज्ञान हासिल होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का यूपी से खदेडा के साथ सफाया भी किया जायेगा।

अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा का मैंने घोषणा पत्र पढ़ा था, उसमें लिखा था कि मेधावी बच्चों को डेटा, लेपटॉप और टेबलेट दिया जायेगा। भाजपा के यूपी में साढ़े चार साल पूरे हो गये हैं। भाजपा ने जो सकंल्प पत्र में लिखा था कि लेपटॉप और टेबलेट देंगे, वो जनता ढूंढ रही है कि उन्हें वह कब मिलेंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में इन बच्चों को कौन-सी टेबलेट दी। यह आज के पीढि के बच्चे हैं, यह पुरानी पीढि के नहीं है। जो पहले पीढि के बैठे हैं इन्होंने पट्टी से पढ़ाई की है। लेकिन अब नई पीढि आई और जमाना बदल गया है। नई पीढ़ि ऐसी है जो भारत की ही नहीं दुनिया की जानकारी रखने का भी माध्यम है। सपा सरकार में जिस समय लेपटॉप बांटे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने जिस को लेपटॉप दिया मुझे खुशी मिली कि यह लेपटॉप आपके सपने का पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बड़े पैमाने पर लेपटॉप बांटा गये थे।

उन्होंने कहा कि वह लेपटॉप ऐसे दिये गये थे कि अगर आज भी आप उसको ऑन करोगे तो आज भी नेता मुलायम और हम ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा सीएम सोच में पड गये हैं कि कौन आ रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि 24 करोड़ जनता यूपी से भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि हमें नहीं बताना कौन आ रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लेपटॉप खोलेंगे सीएम तो उन्हें दिखाई दे जायेगा कि कौन आ रहा है। वह लेपटॉप नहीं चलायेंगे क्योंकि उन्हें लेपटॉप चलाना नहीं आता है अगर उन्हें चलाना आता हेाता तो वह लेपटॉप वितरित करते। यूपी को विकास की ओर कोई ले जा सकता है तो वह सपा ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज हम कुछ बच्चों को लेपटॉप दे रहे हैं और वह इसलिये दे रहे हैं कि उनको याद दिलाने के लिये आपने लेपटॉप वितरित करने का वायदा किया था। लेकिन आपने नहीं दिये। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आते ही ऐसे ही छात्रों को लेपटॉप दिये जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो एंबुलेंस यूपी में चल रही है। इससे पहले में एंबुलेंस किसी न नहीं चलाई। अगर आप एंबुलेंस को फोन करते हैं तो आपके गांव में जाकर मरीज को अस्पताल ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार न होती तो 102 और 108 एंबुलेंस नहीं चल पाती। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम ने नाम बदल दिया और नंबर बदल दिया। इनका झूठा प्रचार ही विकास है। उन्होंने कहा है कि 1100 नंबर था जब पुलिस आती थी और 112 है अब भी पुलिस आती है। पुलिस बईमान नहीं थी 112 करते ही पुलिस को पता नहीं किया हो गया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने और रंग बदलने वाली सरकार और शिलान्यस का शिलान्यस और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि पूर्वांचल सपा एक्सप्रेस-वे है जिस समय मैंने इस सड़क को बनाने का काम किया था। इस सड़क को अच्छा बनाने का फैसला लिया था। इसलिये किया था कि यहां के बेरोजगार और गरीब है लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि 120 मीटर चौडी जमीन ली जाये हम अपने घर से अच्छी आपकी सडक बनाना चाहते थे। उसका डिवाइडर चौडा होता अगर मापदंड से काम होता। उन्होंने कहा कि बाबा जी ने ऐसी सड़क नहीं बनाई जैसी सड़क बनाने का हमने संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि बाबा जी ने हाथ में कुछ और थाम लिया, जिसके कारण 12 मीटर का डिवाइडर छोटा हो गया। उन्होंने कहा कि पता नहीं बाबा जी ने क्या किया, जो 12 मीटर का डिवाडर छोटा कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार होती तो आगरा जैसे ही उद्घाटन होता। हमने आगरा एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज उतार दिये थे और इसी एक्सप्रेस-वे को अच्छा बनाकर हवाई जहाज उतारने का काम करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपके आर्शीवाद मिला तो प्रदेश का कल्याण किया जायेगा। सरकार ने सड़क खराब कर दी अगर तेज चलोगे तो कमर और पेट दर्द हो जायेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे खराब किया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को अच्छा बनाना था। लेकिन सीएम बाबा कह रहे हैं हम सड़क सस्ती बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें याद है आपके लोग दुर्गा जी मंत्री थे, विधानसभा के सामने इसका शिलान्यास हुआ था। देश की सबसे अच्छी कंपनियां यहां पर काम करती। लेकिन बाबा जी को पता नहीं किया हुआ उन्हें अपने ठैकेदारों में पता नहीं क्या दिखाई दिया। अच्छी कंपनियों केा भगा दिया और अपने लोगों को ठेका दे दिया। उन्होंने कहा कि यही कारण है, यह सड़क अच्छी नहीं बन पाई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम इस सड़क के किनारे मंडियां बनाते, जिससे किसान अपनी फसल को बेचकर हाथों हाथ दाम ले ले। उत्तर प्रदेश में किसानों को दूध बेचने के लिये और हाथों-हाथ सही दाम देने के लिये दूध प्लांट लगाते। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो यह काम किये जायेगे, जिससे किसान को रकम भी हाथो-हाथ मिल जाये और इसका लाभ भी हो। उन्होंने कहा कि पेट्रोल सौ के पार हो चुका है। भाजपा ने बाईकें घर में खड़ी करवा दी हैं।

अखिलेश यादव ने कहा है कि जैसे अंग्रेजों ने चाय पिलाकर चाय का चस्का लगा दिया। इसी तरह भाजपा ने भी गरीबों को फ्री सिलेंडर बांट कर उन्हें लूटने का काम कर रही है, आज सिलेंडर की कीमत 1000 के पास पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वायदा किया था कि गरीबों को हवाई जहाज में बैठायेंगे। लेकिन भाजपा ने सभी एयरपोर्ट बेच दिये हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान अपना हक मांग रहे थे उन किसानों को टायरों से कुचल दिया गया। इस दौरान वहां के गृह राज्यमंत्री कानून को कुचल रहे थे। भाजपा के लोग हमारे संविधान को भी कुचल देंगेे। इसलिये भाजपा का सफाया कर दीजिये। उन्होंने कहा कि और देश कहां पहुंच रहे है लेकिन हमारे देश और प्रदेश की हालात और खराब हो गई है।



epmty
epmty
Top