क्या बिहार में हारी बाजी को लेकर बीजेपी कर पाएगी बड़ा खेला?

क्या बिहार में हारी बाजी को लेकर बीजेपी कर पाएगी बड़ा खेला?

नई दिल्ली। सत्ता के समीकरण बदलने के बाद भी बिहार की राजनीति में सियासी हलचल कम नहीं हुई है बल्कि सत्तापक्ष के भीतर धुकधुकी को जारी रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का सियासी दांव सत्ता के लिए बने महागठबंधन की टेंशन बढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि संख्या बल के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष ज्यादा कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है, जिसके चलते तमाम किंतु परंतु के बावजूद उन्हें त्यागपत्र देकर बाहर का रास्ता देखना ही होगा।

दरअसल आमतौर पर अभी तक की परंपरा के अनुसार सरकार बदलने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा दिए जाने की अधिक संभावनाएं रहती है। लेकिन बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा के विजय कुमार सिन्हा ने अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। उनके इंकार के बाद अब महागठबंधन की ओर से भी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा सचिव को नोटिस दिया गया है। हालांकि विधायकों की संख्या के आंकड़े महागठबंधन के पक्ष में हैं और मौजूदा हालातों के चलते विधानसभा अध्यक्ष ज्यादा उलटफेर करने की स्थिति में नही है लिहाजा उनको अपना पद छोड़ कर जाना ही होगा।

लेकिन 24 अगस्त को बुलाए जाने वाले विधानसभा के सत्र तक विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के साथ उसमें शामिल दलों की टेंशन बढ़ा दी है।

epmty
epmty
Top