कृषि के लिये अलग से पेश करेंगे बजट- चौधरी जयंत

कृषि के लिये अलग से पेश करेंगे बजट- चौधरी जयंत

लखनऊ। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की अगुवाई में काफी दिनों से आर्शीवाद पथ यात्रा चलाई जा रही है। आज इस आर्शीवाद पथ यात्रा रामपुर में पहुंची है। आर्शीवाद पथ यात्रा का बिलासपुर में कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करने के लिये आज चौधरी जयंत सिंह पब्लिक के बीच बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि योगी सरकार कहती है कि यूपी से गंुडों का भगा दिया गया है, योगी जी की नजर में किसान गुंड है। उन्होंने कहा कि बिजली कितनी मंहगी कर दी गई है और अगर हमारी सरकार बनी तो हम बिजली का पिछला बिल माफ कर देगा और आगे का बिल हाफ कर देंगे। उन्होंने 1 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का भी वायदा किया है।

चौधरी जयंत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा है कि किसान की आलू की फसल और धान की फसल खराब हुई है। सरकार को कोई नुमाइंदा, कोई लेखपाल या कोई अधिकारी आपके खेत में कोई पहुंचा है क्या। उन्होंने कहा कि सूर्यप्रताप प्रदेश के कृषि मंत्री है, प्रदेश मेें पर्याप्त खाद है। खाद लेने के लिये तीन दिन से किसान लाइन में खड़ा हुआ था और लाइन में खडे होते हुए तबियत खराब हुई और बाद में उसकी मौत हो गई है। लेकिन सरकार ऐसे मुहं मोड लेती है, जैसे कुछ हुआ हुई नहीं हो। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारे देश का किसान पाइनएप्पल भी विदेश में बेच सकेगा। चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि मंत्री जी का दावा सुनिये, यह कहते हैं किसान की आय दोगुना हो जायेगी। दो महीने बचे हैं मोदी जी ने कहा था कि आय दोगुना होगी, लेकिन अब तक आय दोगुना नहीं हुई है। अगर आप यहां से निकलोगे तो योगी जी की तस्वीर लगी हुई है बड़ी-बड़ी, जिसमें वह मुस्करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के अंदर तो काफी शांति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं अजित सिंह जी के साथ बैठा करता था तो उनकी मुझे छाया मिलती थी। उन्होंने कहा कि उनकी खुद जमीन उनके नीचे से निकलने लगी और सारी पोल खुलने लगी है। उन्होंने कहा कि हमने जीवन में ऐसी सरकार नहीं देखी, जैसी यह सरकार है।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में जो किसान के साथ हुआ है, वह उनके परिवार को ही पता है कितना दर्द उनके अंदर है। उन्होंने कहा कि जो उन्होंने कुर्बानी दी है, वह याद रखी जायेगी। इसके बाद काफी एकता देखने को मिली प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेश से भी किसान लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर आप हमें ताकत देंगे हमारी सरकार बनेगी। पहले विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित करेंगे, हम कहेंगे कि सरकार इन बिलों को वापस करे। उन्होंने कहा कि जो किसान शहीद हुए हैं उनको शहीद का दर्जा दिलावाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के साहबजादे का अगर बीपी हाई हो जाता है तो उसे अच्दे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसान होता तो उसको एडमिट ना कराया जाता। मोदी सरकार जब से आये हैं यूपीए कानून के तहत 8 हजार 300 लोग बंद है। उन्होंने कहा कि जो किसान को रोंद कर चले गये क्या उन पर यह धारा नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपकी सरकार होती तो आपको इतना लंबा आंदोलन करने की जरूरत नहीं थे। उन्होंने कहा कि अब चाबी आपके हाथ में हैं। एक रात में इन्होंने गणेश जी को दूध पिला दिया था। उन्होंने कहा कि जब हम पहचानेंगे बात को तब ही हमारी तरक्की हो सकती है। उन्होंने कहा कि जितना हम एक रहेंगे हमारी मुट्ठी बंद रहेंगी और हमारी ताकत बनी रहेगी।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि इस सरकार में न नौकरी बच रही और न मजदूर करने वाले का सम्मान है। उन्होंने कहा कि हमने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। आपने कभी देखा है कि किसी ने 5 महीने हमने घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पब्लिक को वोट करने के बाद अहसास हो जाता है। जो भाजपा के विधायक है, उन्होंने कभी वोट नहीं मांगी आपके पास जाकर। लेकिन आपने मोदी को देखते हुए वोट दे दिया था और यूपी में और देश में भाजपा की सरकार बना दी थी।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार 6 हजार रूपये देती है, कुछ नहीं है महंगाई को देखते हुए। हम किसानों को 12 हजार रूपये देंगे और प्रतिवर्ष 15 हजार रूपये दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल अधिक आ रहा है। घर-घर में मीटर लगा हुआ है। कोई बिल नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि पब्लिक का जो पिछला बिल होगा सरकार बनते ही उसको माफ कर दिया जायेगा और आगे का बिल माफ कर दिया जायेगा। उन्होंने नौजवानों को लेकर कहा कि नौजवान नौकरी चाहता है। निजी और सरकारी क्षेत्र में तलाश करने के बाद बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ नौजवानों को नौकरी दिलायेंगे आप सरकार बनने के बाद 5 साल बाद हमारे से सब हिसाब ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अजित सिंह जी ने जो मिल लगाई थी, उससे काफी लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें हरित क्रांति की जरूरत नहीं है हमें नई विभिन्न प्रकार की क्राति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि आज देश और प्रदेश की यह हालात है कि किसान का परिवार का कोई भी सदस्य किसानी नहीं करना चाहता है यही कारण है कि उन्हें पता है कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा है कि आलू और चावल से दारू बन सकती है।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि 1 हजार परियोनओं की घोषणा हुई और 9 चालू हैं। उन्होंने कहा कि बाहर की कम्पनियां कहती है हम निवास करेंगे क्योंकि यह आज आ सकते और कल जा सकते है। हमारे सरकार से फायदा लेते है 10 करोड़ की चीज को 100 करोड़ की दिखाते हैं। हम ऐसा नहीं करायेंगे। हम लोगों को रोजगार और नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप विधानसभा में कितनी मुद्दे उठता है कोई किसान नहीं देखता है। उन्होंने कहा कि अगर आप हमारी सरकार बनाओगे तो देश में रेल का जैसे अलग बजट होता था इसी तरह कृषि का अलग बजट बनायेंगे। उन्होंने कहा कि फसल का सरकार रेट कुछ और बताती है और खरीद दी कुछ है। उन्होंने कहा कि आपने विधायक बनाया काम करने के लिये। लेकिन विधयक कह रहे हैं कि हमारी चल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि जनसभा स्थल में जैसे पुलिस वाली की ड्यूटी लग रही है यह वहां लगनी चाहिए जहां अपराध होता है। उन्होंने इस दौरान पुलिस की ड्यूटी को बहुत कठिन बताया है। इनके मनोबल के लिये इनके लिये कोई सरकार ने काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि यूपी से गुंडों को भगा दिया है, उनकी नजर में सिर्फ किसान ही गुुंडे हैं। उन्होंने कहा कि हम रोजगार और नौकरी अधिक देने के लिये 22 वर्ष की जगह 28 वर्ष नौकरी में भर्ती होने की कर दी जायेगी।



epmty
epmty
Top