टलेंगे विधानसभा चुनाव? स्वास्थ्य सचिव से बैठक के बाद फैसला ले सकता है आयोग

टलेंगे विधानसभा चुनाव? स्वास्थ्य सचिव से बैठक के बाद फैसला ले सकता है आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बीच आगामी 27 सितंबर को बैठक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। पता चल रहा है कि इस बैठक में कोरोना के नई वैरीएंट ओमिक्रॉन के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की संभावना पर चर्चा की जाएगी।

विदेशों से आये लोगों के जरिये देश के भीतर तक पहुंचे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था। चुनाव आयोग एवं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बीच यदि आगामी सितंबर को यह बैठक होती है तो हाईकोर्ट के आग्रह के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण होगी और हाईकोर्ट के इस आग्रह पर चर्चा भी जरूर की जाएगी। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति शेखर यादव की खंडपीठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगामी विधानसभा चुनाव को स्थगित करने के साथ उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में चल रहे राजनीतिक रैलियों एवं चुनाव अभियानों को रोकने पर विचार किए जाने का अनुरोध किया है। हाईकोर्ट की ओर से कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं पर ध्यान देते हुए कहा है कि अगर जीवन है, तो चुनावी रैलियां और राजनीतिक बैठकें कभी भी हो सकती है। जीवन का अधिकार भी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत दिया गया है।



epmty
epmty
Top