बीवी थी मंत्री तो पति ने भी ठोक दी चुनाव लड़ने की ताल - कटा टिकट

बीवी थी मंत्री तो पति ने भी ठोक दी चुनाव लड़ने की ताल -  कटा टिकट

लखनऊ। पति भाजपा के बड़े नेता थे। बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी को लेकर उन्हें जेल जाना पड़ा तो घरेलू महिला के तौर पर जीवन जी रही नेता जी की पत्नी ने सड़क पर मोर्चा खोल दिया। चुनाव आया तो भाजपा ने उन्हें लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट दे दिया। चुनाव जीतने के बाद यह महिला योगी सरकार में मंत्री बन गई। मगर अब पति के उसी सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पति पत्नी आमने सामने आ गए तो भाजपा ने मंत्री का टिकट काटकर सरकारी नोकरी से इस्तीफा देकर आये राजेश्वर सिंह को टिकट थमा दिया। पति पत्नी की लड़ाई में बाजी तीसरा आदमी मारकर ले गया।

दरअसल सरोजनी नगर सीट पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह और उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच टिकट को लेकर खींचतान थी। स्वाति और दया शंकर दोनों बीते तीन चार महीने से सरोजनी नगर से दावेदारी करते हुए प्रचार भी कर रहे थे। मंत्री स्वाति सिंह का एक व्यक्ति से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा था। पति पत्नी की इसी सियासी एंव पारिवारिक जंग में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर सरोजनीनगर से भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राज राजेश्वर सिंह को दे दिया है। प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राज राजेश्वर सिंह का कल ही इस्तीफा स्वीकार हुआ था।अब भाजपा ने उन्हें सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

स्वाति सिंह और उनके पति के बीच चल रही खींचतान में स्वाति सिंह का तो नुकसान हो चुका है अब उनके पति दया शंकर सिंह को फायदा मिलेगा या नही । यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

epmty
epmty
Top