बुलडोजर वाले आखिर समस्याओं पर क्यों नहीं करते हैं बात

बुलडोजर वाले आखिर समस्याओं पर क्यों नहीं करते हैं बात

मऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीजी कॉलेज में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। सूबे में महंगाई लगातार बढ़ती हुई जा रही है, लेकिन बुलडोजर की बात करने वाले मुख्यमंत्री और अन्य नेता लोगों की परेशानियों की बाबत कोई बात क्यों नहीं करते हैं। लोगों को समस्याओं में उलझाकर जाति धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है। भाजपा, सपा एवं बसपा नौजवानों एवं महिलाओं को गड्ढे के भीतर धकेल रही हैं।

बुधवार को कांग्रेस की ओर से मधुबन विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज डुमरी मर्यादपुर में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए सबसे पहले शहीदों की धरती को नमन किया। खिली धूप में बैठकर काफी समय से उनके आने का इंतजार कर रहे लोगों एवं ब्रिगेडियर उस्मान एवं नाटककार पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्र को प्रियंका गांधी वाड्रा ने नमन करते हुए कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और मजदूर पेशा लोगों को मजदूरी भी कम मिलने लगी है। किसान को उसकी फसल के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। ऊपर से बिजली का बिल भी लोगों की टेंशन को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों के अलावा बुनकर व अन्य सभी लोग बुरी तरह से परेशान हैं। लेकिन इन समस्याओं को हल करने की कोई भी सरकार बात नहीं करती है। पाकिस्तान, चीन और बुलडोजर की बात करने वाले लोगों के सामने मुंह खोलकर खड़ी समस्याओं को लेकर जरा भी बात नहीं करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते है कि मुझे किसानों की समस्या की जानकारी नहीं थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सार्वजनिक मंचों के ऊपर 7000000 लोगों को रोजगार देने का झूठा आश्वासन देते हैं और लोगों को केवल जाति एवं धर्म पर लड़ाते हैं। सरकार छात्रों के जज्बातों से खेल रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच गिनाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में छुट्टा पशुओं को रोजगार के अवसर के रूप में हम प्रयोग कर रहे हैं। 2 रूपये प्रतिकिलो वहां पर गोबर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप ऐसी सरकार चुनें जो विकास करें और महिलाओं को सरकार में भागीदारी मिले। जागरूक होकर ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें।

epmty
epmty
Top