कब होगा मेयर का चुनाव-एलजी ने फिक्स कर दी नई डेट

कब होगा मेयर का चुनाव-एलजी ने फिक्स कर दी नई डेट

नई दिल्ली। राजधानी में लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे पॉवर के टकराव के मध्य दिल्ली में मेयर के चुनाव की नई तारीख उपराज्यपाल ने दे दी है।

सोमवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम की बैठक को स्वीकृति दे दी है जो आगामी 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आम आदमी पार्टी और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच पॉवर को लेकर चल रहे टकराव के मध्य दिल्ली नगर निगम की बैठक अब 24 तारीख को आयोजित की जाएगी ,जिसमें दिल्ली के मेयर का भी चुनाव किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच पॉवर को लेकर खुलेआम जंग चल रही है। आम आदमी पार्टी लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लगातार हमलावर होते हुए उनके ऊपर सरकार को स्थिर करने के आरोप लगा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देते हुए विकास के काम को अड़ंगा लगाने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top