विधायक ने मारा थप्पड़ तो वोटर ने भी MLA के गाल पर जड़ा तमाचा

विधायक ने मारा थप्पड़ तो वोटर ने भी MLA के गाल पर जड़ा तमाचा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान विधायक ने जब वोटर को थप्पड़ जड़ दिया तो वोटर ने भी थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देते हुए MLA के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। विधायक के समर्थकों ने इसके बाद थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी।

सोमवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हो रही वोटिंग के दौरान विधायक एवं वोटर के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अन्य मतदाताओं की तरह एक अन्य वोटर भी पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचा था।

आरोप है कि वह कतार में लगकर वोटिंग वाले स्थान पर पहुंचने की बजाय बिना लाइन के ही वोट डालने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान पोलिंग बूथ पर मौजूद वाईएसआर कांग्रेस के एमएलए अन्ना बाथुनी शिव कुमार ने बगैर लाइन के वोट डालने की कोशिश कर रहे मतदाता के गाल पर थप्पड़ मार दिया।

वोटर ने भी थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देते हुए MLA के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। विधायक के वोटर द्वारा थप्पड़ मारते ही मौके पर सन्नाटा पसर गया।

हालांकि इस मामले के बाद विधायक के समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले वोटर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top