जब विधायक ही बन गए लाइनमैन और जोड़ दी गांव वालों की बिजली

जब विधायक ही बन गए लाइनमैन और जोड़ दी गांव वालों की बिजली

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे मध्य प्रदेश के विधायक को जब गांव वालों ने बताया कि बिजली बकाया के कारण बिजली कंपनियों ने गांव की बिजली काट दी है। इस पर विधायक जी अगले दिन सुबह बिजली की हाईटेंशन लाइन पर खुद चढ़ गए और गांव वालों की बिजली जोड़ दी। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल मध्यप्रदेश के श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर जीते विधायक बाबूलाल जंडेल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले आम लोगों को रैली भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, विधायक बाबूलाल जंडेल इसी के मद्देनजर अपनी विधानसभा के गांव काठोदी में पहुंचे। रात के समय गांव में पहुंचे विधायक ने जब गांव में अंधेरा होने का कारण पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कंपनी का बकाया होने की वजह से बिजली कंपनी ने उनके गांव की सप्लाई बंद कर रखी है। इस पर विधायक बाबूलाल जंडेल अगले दिन वापस काठोदी गांव में पहुंचे और उन्होंने खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़कर ग्रामीणों की बिजली जोड़ दी। इससे गांव वाले उत्साहित हो गए और उन्होंने विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस संबंध में विधायक बाबूलाल जंडेल कहते हैं बिजली का बिल जमा नहीं करने के कारण बिजली कंपनी के द्वारा लाइट काट दी गई। मैंने बिजली कंपनी के अफसरों से इस संबंध में बातचीत भी की लेकिन उन्होंने गांव का बिजली कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद मैंने बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया है। विधायक बाबूलाल जंडेल का कहना है कि इस इलाके में बाढ़ के कारण काफी फसलें बर्बाद हो चुकी है, जिस कारण किसान बिल जमा नहीं कर पाए। बिजली कंपनी को ग्रामीणों को दिक्कत को देखते हुए उन्हें मोहलत देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने बिजली काट दी, जिसे मैंने जोड़ दिया है। बिजली के खंभे पर खड़े होकर तार जोड़ने का विधायक बाबूलाल जंडेल का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

epmty
epmty
Top