जब खट्टे लगे अंगूर तो खुद ही CM की रेस से बाहर हो गए यह नेता

जब खट्टे लगे अंगूर तो खुद ही CM की रेस से बाहर हो गए यह नेता

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों के भीतर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पंजाब कांग्रेस की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि आपने मुझे पंजाब की सेवा का मौका दिया है। 3 महीने के भीतर ही मैंने प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम किया है। बिजली सस्ती करने के अलावा किसानों के लिए योजनाओं को लागू किया गया और गरीबों के लिए काम किया।

रविवार को आयोजित की गई पंजाब कांग्रेस की वर्चुअल रैली को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे पंजाब की सेवा करने का मौका दिया गया। कार्यकाल के 3 महीने के भीतर ही मैंने प्रदेश की जनता के लिए बहुत सारे काम किए हैं। योजनाओं के तहत राज्य के लोगों को सस्ती बिजली दी गई और किसानों के लिए योजनाएं बनाकर उन्हे लागू किया गया। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण के अंत में पार्टी के ही कुछ नेताओं के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस में कुछ लोग मेरे खिलाफ है और वह मेरा विरोध करते हैं। लेकिन मैं कभी भी अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का विरोध नहीं करूंगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में कहा है कि इश्क कभी कुछ मांगता नहीं है। मैंने पंजाब और यहां के लोगों के साथ इश्क किया है जिसके चलते मुझे कुछ नहीं चाहिए। मुझे सिर्फ पंजाब का कल्याण और पंजाब का विकास चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मेरे इश्क ने किसी से कोई पद नहीं मांगा है और मेरे इश्क ने केवल पंजाब की भलाई मांगी है। मैं पहले ही राहुल जी के फैसले को मान चुका हूं। आज हुई वर्चुअल रैली से यह साफ हो गया है कि पंजाब में कांग्रेस से सीएम का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस तरफ मंच पर अपना इशारा किया और कहा कि कुछ लोग बहुत कुछ बनाते हैं लेकिन राहुल गांधी ने एक गरीब एवं दलित घर के बेटे को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है।

epmty
epmty
Top