सरकार आई तो पांच साल बिजली फ्रीः ओमप्रकाश

सरकार आई तो पांच साल बिजली फ्रीः ओमप्रकाश

शामली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वादा किया है कि उनके गठबंधन की सरकार आने पर उत्तर प्रदेश की जनता को पांच साल तक बिजली मुफ्त दी जायेगी।

कस्बा थानाभवन में मेला ग्राउंड पर सुभासपा द्वारा आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा के कार्यक्रम में राजभर ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झूठे वादे करने वाला बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट की स्थापना करने व 14 दिन में गन्ना भुगतान, हर वर्ष 2 करोड़ सरकारी नौकरी व किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। प्रधानमंत्री अपने वादे तो पूरे नही कर पाये उल्टे 60 पैसे यूनिट बिजली खरीदकर 7 रुपये व 8 रुपये बेच रहे है।

उन्होंने कहा कि 50 किलो की डाई का कट्टा पहले 900 रुपये का था जो कि बीजेपी सरकार ने 45 किलो का कर 1200 रुपये का कर दिया। मोदी के अच्छे दिनों में गैस का सिलेंडर 1000 रुपये में मिल रहा है और लोगो के बुरे दिनों में 400 का मिल रहा था। महंगी बिजली, तेल, डीजल, पेट्रोल, गैस आदि से लोग त्रस्त है।

उन्हाेने दावा किया कि गठबंधन की सरकार बनने पर पांच साल मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा,चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा देश की जनता को हिन्दू मुस्लिम में बांटती है और उसके बड़े नेता खुद अपनी रोटी बेटी का रिश्ता रखते है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सौगंध है मुझे इस मिट्टी की, देश नही बेचूंगा लेकिन सब कुछ बेच दिया कुछ नही छोड़ा। हवाई चप्पल में चलने वाले लोगो से वादा किया था कि हवाई यात्रा कराऊंगा, जहाज ही बेच दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा से 6 करोड़ 78 लाख रुपये गरीबों के ईलाज के लिए दिए। गन्ना मंत्री सुरेश राणा पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि बहुत पक्का याराना था। मंत्री बहुत मीठा बोलते है। आने वाले विधान सभा चुनाव में मीठा हटाकर तीखा खिलाऊंगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top