जारी हुए गिरफ्तारी वारंट तो मंत्री कपिल समेत अदालत में पेश हुए यह नेता

जारी हुए गिरफ्तारी वारंट तो मंत्री कपिल समेत अदालत में पेश हुए यह नेता

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 के अगस्त महीने में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नंगला मंदौड में पंचायत आयोजित करने के मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता साध्वी प्राची, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार के अलावा सपा नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक समेत कई अन्य नेता विशेष अदालत में पेश हुए।

मंगलवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा भाजपा नेता साध्वी प्राची, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, सपा नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक समेत कई अन्य नेता वर्ष 2013 के अगस्त महीने में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला मदौड गांव में पंचायत आयोजित करने के मामले में विशेष अदालत के सामने पेश हुए।

विशेष अदालत के जज मयंक जायसवाल ने सभी आरोपियों के 20-20 हजार रूपये की दो दो जमानत दाखिल कराने का बाद उनके गैर जमानती वारंट रिकॉल कर दिए।

दरअसल मंगलवार को विशेष अदालत के सामने पेश हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत सभी अन्य नेताओं के अदालत द्वारा कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।

अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 के अगस्त महीने में थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगला मंदौड में लगाई गई निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल हुए इन नेताओं के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

इस मामले में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक एवं मौजूदा मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 17 से अधिक नेता आरोपी हैं।

epmty
epmty
Top