बूथ के बाहर टहलने से रोका तो बिफर गये मंत्री - दारोगा से हुई बहस

बूथ के बाहर टहलने से रोका तो बिफर गये मंत्री - दारोगा से हुई बहस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत छठे चरण की सीटों पर मतदान चल रहा है। मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। इस बीच फेफना विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ पर चल रहे मतदान के दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी की वहां पर तैनात एक दारोगा के साथ जोरदार बहस हो गई। मतदान केंद्र में टहलने से मना करने पर मंत्री बुरी तरह से खफा हो गए।


बृहस्पतिवार को बलिया जनपद की फेफना विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र के बाहर मंत्री उपेंद्र तिवारी की वहां पर तैनात एक दारोगा के साथ जोरदार बहस हो गई। मतदान को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए दारोगा के मतदान केंद्र में टहलने से मना करने पर मंत्री उपेंद्र तिवारी बुरी तरह से गर्म हो गए। फेफना विधानसभा सीट के गड़वार स्थित पोलिंग बूथ पर मंत्री उपेंद्र तिवारी को जब दारोगा ने टहलने से रोका तो मंत्री की दारोगा के साथ तीखी बहस होने लगी।


मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया। उधर विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण के मतदान में सवेरे से ही वोट डालने के लिए मतदाता पूरी तरह से उसका उत्साहित हैं। कहीं पर हल्का तो कहीं भारी मतदान चल रहा है। मतदान शुरू के समय सवेरे के वक्त धीमी रफ्तार से शुरू हुआ मतदान का काम धूप निकलने के साथ-साथ तेजी पकड़ रहा है।

epmty
epmty
Top