जेल में करतूत के होने लगे खुलासे तो मंत्री भागे भागे पहुंचे अदालत

जेल में करतूत के होने लगे खुलासे तो मंत्री भागे भागे पहुंचे अदालत

नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सेहत मंत्री सत्येंद्र जैन की कारागार में करतूत के जब मामले बाहर उजागर होने लगे तो स्वास्थ्य मंत्री भागे भागे कोर्ट में पहुंचे और जेल के सीसीटीवी फुटेज मीडिया में लीक नहीं किए जाने की मांग उठाई।

दरअसल राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजे गए हैं। कारागार में बंद सेहत मंत्री के अभी तक पांच वीडियो जेल के भीतर से निकलकर बाहर आ चुके हैं। जिनमें वह अजीबोगरीब कारनामे अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मंत्री की करतूत के जब बाहर खुलासे होने लगे तो सेहत मंत्री अपने वकील के माध्यम से दौड़े-दौड़े दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। सत्येंद्र जैन की ओर से अदालत में दाखिल की गई याचिका में मांग की गई है कि जेल के सीसीटीवी फुटेज मीडिया के बीच लीक नहीं किए जाएं ।

जस्टिस विकास ढुल की बेंच ने सेहत मंत्री की याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि अगर सत्येंद्र जैन व्रत कर रहे हैं तो उन्हें दिल्ली जेल नियमावली के मुताबिक खाना दिया जाए।

epmty
epmty
Top