BJP नेता का मिला साथ तो प्रधान ने दलित पर कर दी जूतमपैजार

BJP नेता का मिला साथ तो प्रधान ने दलित पर कर दी जूतमपैजार

मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप पर की गई टिप्पणी से नाराज चल रहे ग्राम प्रधान ने समझौते के लिए बुलाए गए युवक के साथ जमकर जूतम पैजार कर दी। भाजपा नेता ने भी इस दौरान अपने हाथ गरम किये और युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे मौके से भगा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान को उसके घर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव ताजपुर के प्रधान शक्ति मोहन सिंह को लेकर गांव के ही युवक दिनेश ने कोई अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो वह गुस्से में आग बबूला हो गया।

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर रेतानंगला के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता गजे सिंह ने सक्रिय होते हुए समझौते के लिए ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह एवं दिनेश को अपने आवास पर बुलाया। जहां आरोप है कि वहां दिनेश के दिखाई देते ही ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह ने युवक दिनेश के ऊपर ताबड़तोड़ जूते बरसाने शुरू कर दिए। आरोप है कि इस दौरान पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी दिनेश के ऊपर अपने हाथ जमाए और उसे वहां से भगा दिया।

इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रालोद नेता एवं पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी, डीआईजी एवं मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच जाने के बाद तुरत-फुरत में सक्रिय हुई थाना छपार पुलिस ने ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह के अलावा दोनों आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं मारपीट में मुकदमा दर्ज कर मारपीट के आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया है कि आरोपी प्रधान को पुलिस द्वारा देर रात उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top