BJP ने टिकट नहीं दिया तो क्या हुआ -जरूर लड़ूंगा चुनाव- MLA

BJP ने टिकट नहीं दिया तो क्या हुआ -जरूर लड़ूंगा चुनाव- MLA

बलिया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मौजूदा विधायक का टिकट काट दिए जाने से कार्यकर्ताओं में दो फाड़ हो गई है। मौजूदा विधायक का टिकट काटकर मंत्री को दिए जाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उधर मौजूदा विधायक ने कहा है कि पार्टी ने भले ही टिकट नहीं दिया है लेकिन मैं चुनाव तो जरूर लडूंगा।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस बार अपने ब्यानों को लेकर बेरिया विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को दे दिया गया है। पार्टी के इस निर्णय के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इलाके में दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं। उधर विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी को असहज कर दिया है। इंटरनेट मीडिया पर उनके समर्थक इसके लिए मुहिम चलाने में लग गए हैं। इस विधानसभा सीट पर टिकट की दौड़ में कई अन्य लोग भी शामिल थे, लेकिन पार्टी ने जातिगत समीकरण को देखते हुए मंत्री एवं बलिया नगर सीट के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला को सीट परिवर्तन करते हुए बेरिया से टिकट दिया है। बलिया नगर सीट पर दयाशंकर सिंह के आने से भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है अब देखने वाली बात यह रहेगी कि बेरिया एवं बलिया नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से कौन सा दांव चला जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र सिंह को 64868 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल को 47791 तथा बहुजन समाज पार्टी के जवाहर को 27974 वोट मिले थे।



epmty
epmty
Top