पश्चिम बंगाल चुनावः टीएमसी दफ्तर के बाहर जलाई कुर्सियां

पश्चिम बंगाल चुनावः टीएमसी दफ्तर के बाहर जलाई कुर्सियां
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने आज 294 में से 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। टीएमसी 3 सीटों पर अपनी सहयोगी पार्टियों को चुनाव लड़ने का मौका दे रही है। जिन उम्मीदवारों के टिकट टीएमसी ने काटे हैं, उनमें आक्रोश है। आज ही टिकट काटे जाने से नाराज़ लोगो ने टीएमसी दफ्तर के बाहर कुर्सियां जलाकर अपना विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर अब सभी दलों ने अपनी-अपनी गोटियां खेलनी शुरू कर दी है। आज ममता बनर्जी ने टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तीन सीटें सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं। ममता बनर्जी ने इस बार कई नए चेहरों को जगह दी है, वहीं कई पुराने लोगों को टिकट नहीं दिया गया है। जिन लोगों को टिकट नहीं दिया गया है, उनमें काफी आक्रोश है। इसी के विरोध मेें आज दक्षिण 24 परगना में अराबुल इस्लाम का टिकट कटने पर उनके समर्थकों ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए टीएमसी दफ्तर के बाहर कुर्सियां जलाईं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top