मंत्री कपिल का मुस्लिमों में स्वागत- BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

मंत्री कपिल का मुस्लिमों में स्वागत- BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के उपचुनाव में डेरा डाले हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को चुनाव जिताने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज उन्होंने मुस्लिम इलाकों में जाकर मोदी व योगी सरकार के मुस्लिमों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो को गिनाते हुए राजकुमारी सैनी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

मुस्लिम समाज के लोगों ने खतौली में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर वोट देने का आश्वासन दिया है। यहां भूड पर डॉक्टर राजपाल पुंडीर एवं विकास पुंडीर के प्रयास से आयोजित विशाल नुक्कड़ सभा में हारुन मलिक ग्राम प्रधान के घर पर आयोजित एक बड़ी सभा में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुसलमान बिल्कुल सुरक्षित है। हर प्रकार की सुविधाएं मुसलमानों को मिल रही है, बेटियां सुरक्षित है, खाद्यान्न मिल रहा है और गुंडागर्दी खत्म हुई है। विक्रम सैनी ने भी विधायक रहते हुए भरपूर कार्य किए है।


इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में मुस्लिमों का भी भरपूर सम्मान के संरक्षण हुआ है। सब सुविधाएं उनको मिल रही है। उसके साथ साथ महिलाएं, बेटियां, व्यापारी सभी सुरक्षित हैं। ऐसे में अवसरवादी गठबंधन को वोट ना देकर केवल और केवल भारतीय पार्टी को वोट देकर हमारी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को भारी मतों से चुनाव जिताएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार छाबड़ा, तौफीक , मुनीर मुखिया, सलमान, जुनैद अंसारी, परवेज आलम व मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोग, युवा उपस्थित रहे ।

epmty
epmty
Top