इंसाफ मिलने तक रेप पीड़ित बालिका के परिजनों के साथ खड़े हैं हम-राहुल

इंसाफ मिलने तक रेप पीड़ित बालिका के परिजनों के साथ खड़े हैं हम-राहुल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के नागल में 9 साल की दलित बच्ची के साथ श्मशान में हुए रेप और हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा रोष जताया है। पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है। उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। इंसाफ मिलने तक हम पीडित परिवार के साथ खड़े रहेंगें।


बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के नागल में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद की गई हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिवारजनों से मिले और कहा कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है। उन्हें कुछ और नहीं चाहिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है। इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि बालिका को इंसाफ मिलने तक हम उसके परिवार के साथ खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के पुराना नागल गांव में श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में श्मशान के पुजारी राधेश्याम समेत चार लोग आरोपी हैं। बच्ची की मां का कहना है कि आरोपियों ने उनकी मर्जी के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बुधवार को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे तो वहां पर चल रहे धरने प्रदर्शन के चलते भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से उन्हें पीडित माता पिता को अपनी गाड़ी में ही बैठाना पड़ा है और उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठकर पीड़िता के माता-पिता से बात की। गौरतलब है कि मंगलवार से इस घटना के विरोध में कुछ स्थानीय लोग श्मशान घाट के बाहर धरना देकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने कल घटना को लेकर ट्वीट कर कहा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top