आतंकी हाफिज सईद को वोटरों ने दिखाई औकात- बेटा इलेक्शन में गिरा धड़ाम

आतंकी हाफिज सईद को वोटरों ने दिखाई औकात- बेटा इलेक्शन में गिरा धड़ाम

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुए असेंबली एवं विधानसभा चुनाव के नतीजे में वोटरों द्वारा आतंकियों को पसंद नहीं किया गया है। हालांकि डिक्लेअर किए जा रहे चुनाव परिणाम में जेल से इलेक्शन लड़ने वाले इमरान खान और नवाज शरीफ की पार्टी में टक्कर हो रही है। लेकिन आतंकी हाफिज सईद को वोटरों ने उसकी औकात दिखाते हुए इलेक्शन में खड़े हुए उसके बेटे को धड़ाम से औंधे मुंह गिरा दिया है। चुनाव में उसकी बुरी तरह से हार हुई है।

शुक्रवार को पाकिस्तान में घोषित किए जा रहे नेशनल असेंबली एवं विधानसभा चुनाव के परिणाम में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर एन ए 122 सीट से चुनाव हार गया है। वोटो के मामले में बुरी तरह से औंधे मुंह गिरे हाफिज सईद के फर्जंद को केवल 2042 वोट ही हासिल हो सके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री लतीफ खोंसा ने हाफिज सईद के बेटे को एक लाख से भी ज्यादा वोटो से हराकर आतंकी को उसकी औकात दिखाई है।

उल्लेखनीय है कि तल्हा सईद को हाफिज सईद का उत्तराधिकारी माना जाता है जो आतंक के साम्राज्य को फैलाने में अपने बाप का साथ देता है। भारत सरकार ने भी तल्हा को आतंकवादी घोषित कर रखा है वह भारत में कई हमलों के पीछे शामिल रह चुका है।

epmty
epmty
Top