वोटर दनादन दबा रहे EVM के बटन- 1 बजे तक 44% वोटिंग- पोलिंग बूथों..

वोटर दनादन दबा रहे EVM के बटन- 1 बजे तक 44% वोटिंग- पोलिंग बूथों..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग के अंतर्गत लगातार शांतिपूर्वक चल रहे मतदान में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बटन दबा रहे हैं। दोपहर 1:00 तक 44% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा के आखिरी और तीसरे चरण के मतदान में दनादन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बटन दब रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।

कभी वोटिंग का बहिष्कार झेलने वाले मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर अपनी पसंद के मतदाता के पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबा रहे हैं। आज जनपद की 40 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान के चलते दोपहर 1:00 तक 44% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में 51.5 6% हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान बारामूला में केवल 36.60 फीसदी ही हुआ है। शाम 6:00 बजे तक चलने वाली वोटिंग में 39.18 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

epmty
epmty
Top