वोटर बने मिथुन चक्रवर्ती-इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

वोटर बने मिथुन चक्रवर्ती-इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही कोलकाता के वोटर बन गए हैं। उनके मतदाता बनने के बाद अब यह चर्चा जोर पड़ रही है कि वह कोलकाता की ही किसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अभी तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मतदाता थे।

सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के परिवार ने उनके कोलकाता में मतदाता बनने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने काशीपुर बेलघरिया से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है। मिथुन चक्रवर्ती की बहन शर्मिष्ठा सरकार ने मीडिया को जानकारी देते मैं बताया कि उन्होंने मेरे घर के पते पर अपना पहचान पत्र बनवाया है। वह निजी कारणों से जब भी कोलकाता आते हैं तो मेरे घर पर ही रूकते हैं।

गौरतलब है कि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीती 7 मार्च को ही पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में हुए रैली के कुछ समय पूर्व ही भाजपा का झंडा थामा था। हालांकि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहन शर्मिष्ठा सरकार ने यह नहीं बताया है कि वह मौजूदा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे या नहीं। शर्मिष्ठा सरकार ने कहा कि दादा दिग्गज सुपरस्टार है। वह किसी भी पद पर फिट रहेंगे। दादा को एक बार फिर से सक्रिय देख कर अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भाजपा की ओर से 4 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी।

जिसमें काशीपुर बेलगछिया सीट से तपन साहा को उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि बाद में तपन साहा ने यह कहते हुए अपनी उम्मीदवारी ठुकरा दी थी कि उन्होंने कभी भाजपा ज्वाइन ही नहीं की है। इसके बाद भाजपा को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था। अब बाॅलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के इसी चुनावी क्षेत्र से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है। जिसके बाद अब अटकलें तेज हो गई हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे।











epmty
epmty
Top