भारतवासियों के लिए गौरव, विजेता और चैंपियन हैं विनेशः CM योगी

भारतवासियों के लिए गौरव, विजेता और चैंपियन हैं विनेशः CM योगी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। पेरिस ओलंपिक-2024 में अयोग्य घोषित की गयी महिला पहलवान विनेश फोगाट को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढाढस बंधाया है।

विनेश ने कुश्ती में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था, लेकिन बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस निर्णय के साथ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गईं।

सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा “ विनेश फोगाट जी, आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है...।”

उन्होने कहा “ आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।”

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top