विधान परिषद चुनाव-SP प्रत्याशी का पर्चा निरस्त,BJP खेमे में फूटे लड्डू

विधान परिषद चुनाव-SP प्रत्याशी का पर्चा निरस्त,BJP खेमे में फूटे लड्डू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों खाली हुई विधान परिषद की2 सीटों में से 1 सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाली समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार का पर्चा जांच के दौरान निरस्त कर दिया गया है। जिससे भाजपा प्रत्याशियों का बिना किसी चुनाव के विजई होना सुनिश्चित हो गया है। सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने से भाजपा खेमे में चौतरफा लड्डू फूट पड़े हैं।

मंगलवार को विधान भवन के टंडन हाल में विधान परिषद की 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पर्चो की जांच की गई। इस जांच में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार तथा निर्मला पासवान का नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को वैध पाया गया है। विधान परिषद सीट के लिये नामांकन दाखिल करने वाली तीसरी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी की कीर्ति कौल का नामांकन पत्र जांच पड़ताल के बाद निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए गए मानकों का पालन नहीं किया था। लिहाजा कीर्ति कौल का पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आयु वर्ग के प्रकरण में सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान सोमवार को अपनी उम्र पर्चे में 28 वर्ष दर्ज की थी। जबकि विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने हेतु प्रत्याशी की उम्र 30 वर्ष होना अनिवार्य होता है।

सपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो जाने के बाद अब भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपनी खुशी जताते हुए विजय चिन्ह बनाए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top