प्रबंधक को थप्पड़ मारते हुए विधायक का वीडियो वायरल

प्रबंधक को थप्पड़ मारते हुए विधायक का वीडियो वायरल

मुंबई। महाराष्ट्र में कलामनुरी के शिवसेना विधायक संतोष बांगर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंगोली जिले में अनुबंधित मजदूरों को घटिया मध्याह्न भोजन देने के कारण एक निजी खानपान प्रबंधक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

सोमवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है। बांगर ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समूह को गद्दार कहने वाले किसी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाए। वह उन लोगों पर अप्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे, जो विद्रोहियों को गद्दार कह रहे थे। इस बयान के बाद वह काफी सुर्खियों में आये थे। बांगर से संपर्क किया गया तब वे अपने बयान पर कायम थे और कहा कि एक सच्चा शिवसैनिक कभी गद्दार नहीं हो सकता है।

epmty
epmty
Top