1947 की आजादी को भीख बताने पर कंगना पर भड़के वरुण

1947 की आजादी को भीख बताने पर कंगना पर भड़के वरुण

नई दिल्ली। निरंतर विवादों के साथ अपने आपको जोड़े रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से अपने अटपटे बयान को लेकर बुरी तरह से घिर गई है। एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ने वर्ष 1947 में मिली आजादी को भीख करार दे दिया है। उनका कहना है कि देश को असली आजादी तो वर्ष 2014 में ही मिली है। बॉलीवुड अभिनेत्री के आजादी के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उन्हें अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि यह बेतुका बयान देकर कंगना रनौत ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि आजादी को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री के मन के भीतर उत्पन्न हुई सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडे से लेकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा अन्य लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। बॉलीवुड अभिनेत्री की इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

दरअसल पदम विभूषण से सम्मानित की गई बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था कि वर्ष 1943 में मिली आजादी देश के लिए भीख थी। भारत को असली आजादी तो वर्ष 2014 में ही मिली है। उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे लोगों की बात करूं तो यह लोग जानते थे कि खून बहेगा। लेकिन यह भी याद रहे कि हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी का खून ना बहाएं। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई यकीनन। पर वह आजादी नहीं थी, वह केवल एक भीख थी।

देश को जो आजादी मिली है, वह वर्ष 2014 में ही मिली है। उधर कंगना रनौत के इस अटपटे बयान को लेकर अकाली दल की नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी फिल्म अभिनेत्री की जमकर आलोचना की है। उन्होंने भी कंगना रनौत का एक वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा है कि मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली अभिनेत्री आजादी को भीख कैसे कह सकती है। लाखों देशभक्त लोगों की शहादतों के बाद मिली आजादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दिवालियापन है।



epmty
epmty
Top