CM ममता बनर्जी को ठुमकेबाज बताने पर बवाल-BJP सांसद के बयान पर हंगामा

CM ममता बनर्जी को ठुमकेबाज बताने पर बवाल-BJP सांसद के बयान पर हंगामा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की भागीदारी की आलोचना करते हुए सांसद ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी का ठुमका लगाना उचित नहीं है। उनके इस बयान को लेकर लोकसभा सांसद समेत तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है।

बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज किशोर के एक वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीदी ओ दीदी नारे के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी के उन नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की है।

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में गिरिराज सिंह साफ शब्दों में कह रहे हैं कि ममता बनर्जी का फिल्म फेस्टिवल में जाना और सलमान खान के साथ ठुमका लगाना ठीक नहीं है। इस दौरान गिरिराज सिंह अपने शरीर के भाव भाव से भी ठुमका शब्द को परिभाषित करते दिख रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने लिखा है कि इस वीडियो साक्ष्य से पता चलता है कि गिरिराज सिंह न केवल ठुमका शब्द दो बार बोल रहे हैं बल्कि ऐसे इशारे भी कर रहे हैं, जिनसे गलत व्याख्या की कोई गुंजाइश नहीं है।

उनका यह कृत्य शर्मनाक है और अब बेशर्मी से अपने बयान का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच टीएमसी नेताओं द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि उन्होंने जश्न शब्द का इस्तेमाल किया था ना कि ठुमके का। उन्होंने यह भी कहा है कि जब पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार से ग्रस्त है तो फिल्म महोत्सव मनाने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना करना गलत नहीं है।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोईत्रा ने कहा है कि ममता बनर्जी साक्षात मां काली है, वह भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री है और बंगाल के लोगों ने उन्हें एक नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार चुनकर विधानसभा में भेजा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top