बीजेपी अध्यक्ष द्वारा अमित शाह के जूते उठाने पर मचा हंगामा

बीजेपी अध्यक्ष द्वारा अमित शाह के जूते उठाने पर मचा हंगामा

नई दिल्ली। श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर निकल रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्टैंड में रखे जूतों को भाजपा अध्यक्ष द्वारा उठाकर पैरों की तरफ सरकाये जाने से राज्य की राजनीति में चौतरफा हंगामा मच गया है। टीआरएस ने इस मामले को तेलंगाना के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री के जूते उठाने वाले भाजपा अध्यक्ष पर खूब तंज कसते हुए चुभते हुए शब्दबाण चलाये हैं। उधर कांग्रेस ने भी इस मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे राजनीति में चमचागिरी की पराकाष्ठा बताया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यह रैली पूर्व कांग्रेस विधायक राजगोपाल रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर आयोजित की गई थी। हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करने के लिये पहुंचे थे। टीआरएस का आरोप है कि जिस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंदिर में दर्शन पूजन करके बाहर आ रहे थे तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद बंडी संजय केंद्रीय गृह मंत्री के जूतों को उठाने के लिए वहां पर बने स्टैंड की तरफ दौड़े और स्टैंड में रखे जूते उठाकर केंद्रीय गृह मंत्री के पैरों की तरफ सरकाये।

टीआरएस की सोशल मीडिया कन्वीनर ने ट्विटर पर लिखा है कि तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद संजय बंडी अमित शाह को जूते पहनाने के लिए दौड़ रहे हैं इसके बाद उन्होंने लिखा है गुलामी गिरी अपने श्रेष्ठतम रूप में।

उधर टीआरएस के प्रवक्ता मन्नु कृषक ने लिखा है कि गुजराती नेताओं के पैरों की तरफ भाजपा अध्यक्ष द्वारा जूते सरकाना तेलंगाना के आत्मसम्मान को प्रदर्शित करता है

epmty
epmty
Top