ऊर्जा मंत्री के समक्ष महिलाओं का हंगामा-रोड नही तो वोट नही

ऊर्जा मंत्री के समक्ष महिलाओं का हंगामा-रोड नही तो वोट नही

आगरा। नगर निकाय चुनाव में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने सड़क नहीं होने से परेशान महिलाओं का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा। महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री के सामने ही रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और कहा कि हम 5 साल से सड़क के लिए परेशान हो रहे हैं। सड़क नहीं होने की वजह से कॉलोनी में कैब तक नहीं आती है और गर्भवती महिलाओं का गर्भपात तक हो जाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आगरा में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही कैबिनेट मंत्री ने वोट मांगने के लिए बोलना शुरू किया और अपनी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुुए चौतरफा विकास कराने का दावा किया तो उसी समय इलाके में सड़क नहीं होने से परेशान महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

महिला प्रतिभा जैन ने कहा कि कॉलोनी में सड़क की हालत ऐसी है कि यहां से गुजरते समय कई गर्भवती महिलाओं का गर्भपात तक हो चुका है। हम 5 साल से सड़क के लिए तरस रहे हैं। सड़क नहीं होने की वजह से कॉलोनी में कैब तक नहीं आती है और ना ही रिश्तेदार हमारे यहां पहुंचते हैं।

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रही महिलाओं को जब कैबिनेट मंत्री ने शांत करने का प्रयास किया तो वह अपनी बात कहने पर अड़ी रही और कैबिनेट मंत्री को खरी-खोटी सुनाई। ऊर्जा मंत्री ने उबाल खाई महिलाओं को शांत करने के उद्देश्य से कहा कि अभी आचार संहिता लागू होने की वजह से वह उनसे कोई वादा नहीं कर सकते हैं। मगर इलेक्शन समाप्ति के बाद मैं फिर यहां पर आऊंगा और सभी लोग साथ बैठेंगे। महिलाओं ने कहा कि मंत्री जी बस आप सड़क बनवा दीजिए हम आपको मिठाई खिलाएंगे।

epmty
epmty
Top