थाने पर किसानों का हंगामा- हिरासत में लिए किसान राकेश ने छुड़ाए

थाने पर किसानों का हंगामा- हिरासत में लिए किसान राकेश ने छुड़ाए

मेरठ। देश की राजधानी दिल्ली में आज उद्घाटित नई संसद भवन के सम्मुख किसानों की महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों को दौराला पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर किसानों के साथ राजधानी दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत थाने पर पहुंच गए और हिरासत में लिए गए किसानों को छुड़ाकर अपने साथ दिल्ली ले गए।

रविवार को मेरठ जनपद के दौराला थाने पर राजधानी दिल्ली जा रहे किसानों को हिरासत में लिए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। किसानों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलते ही इलाके के भारतीय किसान यूनियन नेता अन्य किसानों को साथ लेकर थाने पर पहुंच गए और हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।

उधर किसानों के साथ देश की राजधानी दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को जब पुलिस द्वारा किसानों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली तो वह अपने लाव लश्कर के साथ सीधे दौराला थाने पर पहुंच गए और थाने में हिरासत में लेकर बैठाए गए किसानों के संबंध में पुलिस अफसरों से बातचीत कर उन्हें छोड़े जाने को कहा।

अफसरों ने जब हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने में हीला हवाली की तो गुस्से में आए राकेश टिकैत सीधे मुंशी के दफ्तर के पास पहुंचे और वहां पर बैठाए गए किसानों को हाथ पकड़कर अपने साथ राजधानी दिल्ली ले गए। भारतीय किसान यूनियन के इस हंगामे को लेकर थाने के बाहर काफी अफरातफरी मची रही।

epmty
epmty
Top