सपा दफ्तर पर हुआ हंगामा-कार्यकर्ता ने सपा नेताओं को भेंट की चूड़ियां

सपा दफ्तर पर हुआ हंगामा-कार्यकर्ता ने सपा नेताओं को भेंट की चूड़ियां

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव के बाद प्रदेश में सरकार बनाने की संभावनाओं को लेकर पूरी तरह से सजग होकर भागदौड़ कर रही समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई में सिरफुटव्वल के हालात बने हुए हैं। पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई मासिक बैठक में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने महानगर अध्यक्ष को चूड़ियों के डिब्बे के साथ चूड़ियों का बंडल थमा दिय।

शनिवार को साल के पहले दिन समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुलाई गई थी। महावीर चैक के निकट स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर संगठन के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी जमा हो चुके थे। इसी बीच अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे बागी कार्यकर्ता शुजाअत राणा ने महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और महानगर अध्यक्ष को चूड़ियों का डब्बा एवं एक बंडल भेंट करते हुए उनकी कार्यशैली को लेकर अपना रोष जताया। महानगर अध्यक्ष को पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं के सामने ही चूड़ियां भेंट किए जाने से महानगर अध्यक्ष के समर्थकों ने शुजाअत राणा के व्यवहार को लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। जिससे पार्टी दफ्तर पर हंगामा खड़ा हो गया। सपा के महानगर अध्यक्ष को चूडिया भेंट किये जाने के मामले को लेकर काफी समय तक पार्टी दफ्तर पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है। पार्टी नेताओं की ओर से डेमेज कंट्रोल के प्रयास भी किये गये है। लेकिन जिस तरह से आज शनिवार को पार्टी दफ्तर पर हुई मासिक बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष को चूडियां भेंट करने का ड्रामा हुआ है, उससे पता चल रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में सब कुछ सही नही चल रहा है। अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी है।



epmty
epmty
Top