फार्मा का बड़ा केंद्र बनने की सभी खूबियां यूपी में- CM योगी

वाराणसी। फार्मा सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों, स्टेक होल्डर्स, उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में यह राज्य फार्मा का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।
दो दिवसीय दौरे पर आये श्री योगी ने शनिवार को यहां बाबतपुर स्थित एक कॉलेज प्रांगण में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैनपॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नये कार्य हुए हैं, यही कारण है कि आज भारत विश्व के फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका में नजर आ रहा है।
उन्होने कहा कि फार्मा सेक्टर में जो संभावना दुनिया में भारत के अंदर है, वही संभावना भारत के अंदर उत्तर प्रदेश में है। इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञ, रिसर्च फेलो, स्टेक होल्डर्स और छात्र छात्राओं को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए आश्वस्त होकर इसमें कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि फार्मा सेक्टर में क्वालिटी का ध्यान रखते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य करेंगे, तो भारत के साथ साथ दुनिया के मार्केट पर हमारा कब्जा हो सकता है। यूपी में भी इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। लगभग 30 करोड़ लोग यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं। लखनऊ और पटना के बीच दवा के केवल दो बड़े मार्केट वाराणसी और गोरखपुर में हैं। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी से और काठमांडू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। ऐसे में इस फील्ड में बहुत कुछ करने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि हमें रिसर्च वर्क के साथ ही नये संस्थानों का भी निर्माण करना होगा। हमने ठान लिया है तो दुनिया के मंच पर भारत की प्रतिभा अवश्य छाएगी। हमने नये भारत की नयी तस्वीर को देखा है। भारत को जी 20 का नेतृत्व मिलना सामान्य उपलब्धि नहीं है। वैश्विक मंच पर भारत की उपलब्धियों को दिखाने का ये हमारे पास सबसे सुनहरा अवसर है। वार्ता