महंगाई के मुददे पर घिरी केंद्रीय मंत्री, लगे पोस्टर-बोले लोग कब मिलेगी राहत

महंगाई के मुददे पर घिरी केंद्रीय मंत्री, लगे पोस्टर-बोले लोग कब मिलेगी राहत

अमेठी। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को महंगाई के मुद्दे पर कदम-कदम पर घेरने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब अपने ही संसदीय क्षेत्र में बुरी तरह से घिर गई है। अमेठी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ पोस्टरवार शुरू करते हुए उनसे सवाल किया है कि आखिर 13 रुपए किलो चीनी कब मिलेगी। इसके अलावा महंगे होते खाद्य तेल एवं डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस की कीमतों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री के ऊपर व्यंगबाण फैंके गए हैं। राजनीतिक गलियारे में केंद्रीय मंत्री के संसदीय इलाके में शुरू हुआ यह पोस्टरवार अब चर्चा का विषय बन गया है।

डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के साथ खाद्य तेल आदि की कीमतों में हो रही बढोत्तरी के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे अब उनकी परेशानियों का सबब बनते जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके में रहने का वायदा करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आए दिन लोग चुनाव के दौरान किए गए वादे याद दिला रहे हैं, जिसके चलते मुसाफिरखाना कस्बे में स्मृति ईरानी की ओर से लगाई गई होर्डिंग में लोगों ने महंगाई पर व्यंग बाण कसते हुए अपने पोस्टर चस्पा किए हैं। अब यह पोस्टर इलाके के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि मुसाफिरखाना क्षेत्रवासियों को आखिरकार 13 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी कब प्राप्त होगी। इसके अलावा डीजल, पेट्रोल और सरसों के तेल पर धरना प्रदर्शन करने वाली स्मृति ईरानी अब तुम कहा हो? दरअसल वर्ष 2019 के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से खुले मंच से कहा गया था कि मोदी का संदेश है कि कमल का बटन दबाओ और 13 रुपए किलो चीनी पाओं। उन्होंने अमेठी वासियों को बाकायदा विश्वास भी दिलाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इसी वादे के चलते अमेठी की जनता ने ईवीएम मशीन में कमल का बटन दबाकर पुणे लोकसभा में पहुंचा दिया। लेकिन अभी तक इलाके के लोगों को 13 रुपए किलो चीनी के दर्शन तक नहीं हुए हैं।





epmty
epmty
Top